भारी हंगामे के बीच टनकपुर नगर पालिका के आक्रोषित पांच सभासदो ने कुमाऊं आयुक्त को सम्बोधित त्यागपत्र अधिशाषी अधिकारी को सौपा ।

खबर शेयर करें -

भारी हंगामे के बीच टनकपुर नगर पालिका के आक्रोषित पांच सभासदो ने कुमाऊं आयुक्त को सम्बोधित त्यागपत्र अधिशाषी अधिकारी को सौपा ।

➡️ छः महीनों मे पांच सभासद हुए त्यागपत्र देने पर मजबूर।

➡️ सभासदों ने वरिष्ठ सहायक पर तानाशाही का लगाया आरोप.

➡️ सभासदों ने कहा उनके मौलिक अधिकारों का किया जा रहा हैं हनन.

➡️ बोर्ड की बैठकों को भी टालने और प्रस्तावों के स्वरूप बदलने का किया जा रहा हैं कार्य.

➡️ ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के लाख मनाने पर भी नहीं माने सभासद.

टनकपुर (चम्पावत)। नगर पालिका परिषद टनकपुर के चुने हुए 11 सभासदों मे से 05 सभासदों ने आज भारी हंगामे के बीच अपने पद से त्यागपत्र दें दिया, ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के लाख मनाने के बावजूद सभासद नहीं माने और उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर को सम्बोधित त्याग पत्र ईओ को सौप दिया। जिससे नगर पालिका की राजनीति मे भूचाल आ गया।

सोमवार को नगर पालिका के सभासद वकील अंसारी, चर्चित शर्मा, दिलदार अली, बबीता वर्मा और आशा भट्ट ने अपने पद से त्याग पत्र दें दिया। गुस्साए सभासदों ने बताया हमारे द्वारा दिए जा रहे प्रस्ताव नहीं लिखे जा रहे हैं, जो लिखे भी जा रहे हैं, उनका मूल स्वरुप बदल दिया जाता है। हम पांच सदस्यों द्वारा लिखित पत्र देने के बाद भी बैठक नहीं बुलाई जाती। बल्कि बैठक को टालने के लिये अनावश्यक रुप से हमारे पत्र को निदेशालय भेज दिया जाता है, जिससे कि वर्तमान ज्वलंत मुद्दों को टाला जा सके।

उन्होंने नगर पालिका टनकपुर में तानाशाही के चलते विकास कार्य व जनता के हित प्रभावित होने की बात कही। उन्होंने नगर पालिका के वरिष्ठ सहायक पर तानाशाही का आरोप भी लगाया। सभासदों के त्यागपत्र को देखते हुए नगर पालिका मे भारी तादात मे पुलिस सुरक्षा के इंतजाम किये गए थे। फिलहाल सभासदों का त्यागपत्र नगर मे चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page