टनकपुर के राजकीय इंटर कालेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार ठाकुर श्याम सिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इण्टर कॉलेज में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य रूप सिंह राजपूत ने छात्रों को अपने बेहतर भविष्य को संवारने हेतु सलाह दी, एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। पी.एल. वी.अधिकार मित्र अमित कुमार ने छात्रों को उनके शिक्षा के अधिकारों एवं मानव अधिकार के विषय में जानकारी दी। साथ ही छात्रों को नशे से संबंधित होने वाली समस्याओं के विषय में बताया एवं नशे से दूर रहने की सलाह दी।
पी.एल.वी.अधिकार मित्र किरन जोशी ने छात्रों को उनके मौलिक अधिकारों के विषय में बताया साथ ही विद्यार्थी जीवन के कीमती समय को अच्छे से उपयोग करने की सलाह देते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। शिविर में विद्यालय के अध्यापकों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।