सिख समाज के प्रति अपमानजनक टिप्पणी से नाराज भाजपा नें कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत का फूंका पुतला, सार्वजनिक माफ़ी मांगने की करी मांग।
टनकपुर (चम्पावत)। सिख समाज के प्रति कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत द्वारा अनर्गल टिप्पणी करने से नाराज भाजपा नें मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर की अध्यक्षता में बैठक कर तीखी भत्सर्ना की, उसके बाद आक्रोषित भाजपा कार्यकर्ताओ नें नगर के प्रमुख चौक पर हरक सिंह रावत का पुतला फूंका। मंडल अध्यक्ष नें कहा कि कांग्रेस शायद देश के लिए किये गए सिख समुदाय के बलिदान को भूल चुकी है। उन्होंने इस अमर्यादित व्यवहार के लिए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की बात कहीं है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर,महामंत्री कुमुद जोशी, हरीश कलोनी, नितिन मंगला, नारायण सिंह महर, रीता कलखुड़िया, मुकेश जोशी, कोमल गिरी, शैलेन्द्र सिंह, मुकेश कश्यप, पवन बोहरा, नीलम कश्यप, नरेन्द्र धामी, पुष्पा विश्वकर्मा, धर्मपाल, फखरुद्दीन, माजिम, ललिता सिंह, सुरजीत सिंह, जोगेंद्र सिंह, भूपेन्द्र गांधी, राजीव आर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

