आफत – रेलवे विभाग द्वारा अतिक्रमण के नाम पर नोटिस चस्पा करने से नाराज तमाम लोगो ने ईओ, चेयरमेन और सीएम कैम्प कार्यालय मे सौपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से इस पर रोक लगाए जाने की करी मांग।
टनकपुर (चम्पावत)। रेलवे प्रशासन ने टनकपुर के वार्ड नं 03 और 04 मे कई दुकानों और मकानों पर एक सप्ताह के भीतर रेलवे से अतिक्रमण हटाए जाने का नोटिस गुरूवार को चस्पा किया। जिससे गुस्साए तमाम लोगो ने रेलवे पर मानसिक उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाते हुए नगर पालिका मे ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी, सीएम कैम्प कार्यालय मे प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिँह नेगी को ज्ञापन सौपा, लगभग एक घंटे तक नगर पालिका मे इन्तजार करने के बाद चेयरमेन विपिन वर्मा के न पहुंचने पर लोगो ने चेयरमेन के कैम्प कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपा। जिसमे उन्होंने रेलवे के हिटलरशाही रवैये से निजात दिलाने के साथ ही संयुक्त सीमांकन कर इस समस्या का स्थायी समाधान किये जाने की मांग की है।
संभावित प्रभावितो ने कहा हम लोग विगत पचास वर्षो से भी अधिक समय से इस जगह पर निवास करते आ रहे है, हमने अपने पूरे जीवन की पाई पाई लगाकर जैसे तैसे अपने आशियाने तैयार किये है, लेकिन रेलवे प्रशासन हमारे सरों से छत और कारोबार छीनने का षड्यंन्त्र रच रहा है। उन्होंने कहा हम सभी अपने आशियानों और दुकानों का हॉउस टैक्स, वाटर टेक्स, बिजली का बिल भी अदा करते आ रहे है, बावजूद इसके हमारे आशियानों को उजाड़ने का रेलवे ने तुगलकी फरमान जारी कर हमारा सुख चैन छीन लिया है। उन्होंने सूबे के मुखिया पुष्कर सिँह धामी से अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगो को न्याय दिलाये जाने की मांग की है।
इस दौरान सभासद हसीब अहमद, वकील अंसारी, दिलदार अली, बबीता वर्मा, पूर्व सभासद योगेश पाण्डेय के अलावा संगीता शर्मा, गौरव गुप्ता, नरेन्द्र सिंह नेगी, हिम्मत सिंह, महेन्द्र कुमार, वीरेंद्र सिँह कनवाल, रामपाल सिह, सुरेश चन्द्र पंत, इकरार, आनंदी देवी, राम सागर, सचिन, महेश, पद्मावती, राम सरन, सुशीला, कृष्णा, वीरपाल, राम प्रसाद, जवाहर लाल, बबलू, मयूर, मीना पंत, युगल पंत, सेवा राम, बेबी, सरीना, शन्नो सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक घंटा नगर पालिका मे इन्तजार करने के बावजूद भी पालिका नहीं पहुंचे अध्यक्ष, कैम्प कार्यालय मे सौपा ज्ञापन।
टनकपुर (चम्पावत)। अपने नगर के मुखिया को प्रभावित लोग नगर पालिका मे ज्ञापन देने के लिए लगभग एक घंटे तक इन्तजार करते रहे, लेकिन उनके न पहुंचने पर तमाम लोगो ने चेयरमेन के कैम्प कार्यालय मे पहुंचकर ज्ञापन सौपा। तमाम पीड़ितों ने बताया आज हमें अपने चेयरमेन की आवश्यकता है ताकि वो हमारा नेतृत्व करते हुए हमारी आवाज को बुलंद कर हमारे साथ न्याय करवा सके। लेकिन ऐसे समय मे भी हमें उनका इन्तजार करना पड़ रहा है, जो हमारे लिए पीड़ा दायक है।