बनबसा पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पांच लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

बनबसा पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पांच लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

बनबसा (टनकपुर)। पुलिस टीम ने नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पांच लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया । अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।

बनबसा पुलिस के मुताबिक पुलिस कप्तान अजय गणपति द्वारा जनपद में अवैध शराब बिक्री ,मादक पदार्थ बिक्री रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु अभियान संचालित किए जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। इसी अभियान के तहत आज गुरूवार को बनबसा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आनंदपुर के पास जंगल से अनिल कुमार पुत्र भगवान दास निवासी वार्ड नं 06 मीना बाजार बनबसा को अवैध 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जिस सम्बन्ध में थाना बनबसा में अभियुक्त अनिल कुमार के विरुद्ध मु0अ0स0 51/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम मे अपर उप निरीक्षक जीवन चन्द्र जोशी, कानि0 उमेश प्रसाद और कानि0 पंकज सजवाण मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page