नेपाल की महिला से जबरन दुराचार व मारपीट करने वाले अभियुक्त को बनबसा पुलिस नें अपराध करने के छः घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।
टनकपुर (चम्पावत)। बलात्कार के आरोपी को पुलिस नें घटना के छः घंटो के भीतर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। अभियुक्त के विरुद्ध उचित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़ नें बताया पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी चंपावत/ टनकपुर के पर्यवेक्षण मे महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।जिसके तहत बुधवार को थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत पडोसी देश नेपाल निवासी 22 वर्षीय युवती नें बनबसा थाने में आकर बताया उसके साथ 55 वर्षीय सन्तोष गुप्ता निवासी बनबसा द्वारा जबरदस्ती मारपीट कर दुराचार किया गया। महिला की तहरीर के आधार पर थाना बनबसा मे 64(1)/115(2) भारतीय न्याय संहिता बनाम सन्तोष गुप्ता पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना म0उ0नि0 हिमानी गहतोडी कोतवाली टनकपुर के सुपुर्द की गई।
थानाध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही, कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए नामजद अभियुक्त 55 वर्षीय सन्तोष कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 रामस्वरुप गुप्ता निवासी वार्ड नं0-03, चन्द मार्केट, पाटनी तिराहा बनबसा जनपद चम्पावत को उसके घर से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं है।
दुराचारी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, उ0नि0 मनीष खत्री एसओजी प्रभारी, उ0नि0 दिलबर सिंह भण्डारी, हे0का0 05 धीरेन्द्र सिंह, का0 नवल किशोर, म0का0 राकेश्वरी राणा और कानि0 चालक अनिल कुमार मौजूद रहें।