बनबसा पुलिस ने अवैध खनन सामग्री के साथ एक पिकअप वाहन को पकड़ा, उपयुक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया सीज।

खबर शेयर करें -

बनबसा पुलिस ने अवैध खनन सामग्री के साथ एक पिकअप वाहन को पकड़ा, उपयुक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया सीज।

बनबसा (चम्पावत)। गुरूवार को बनबसा पुलिस नें अवैध खनन सामग्री के साथ एक पिकअप वाहन को पकड़ा, वाहन में रेत भरी थी, लेकिन रायल्टी व वैध प्रपत्र नहीं पाये गये। अवैध खनन के मामले में वाहन को जब्त कर रिपोर्ट उपजिला अधिकारी टनकपुर को प्रेषित गयी। इस आशय की जानकारी बनबसा पुलिस से गुरूवार को प्राप्त हुई।

बनबसा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को अवैध खनन व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पिकअप वाहन को सीज किया गया। उन्होंनें बताया उ0नि0 दिलबर सिह भण्डारी, थाना बनबसा द्वारा 01 वाहन पिकअप संख्या UK03-CA-1531 के चालक शरीफ खान पुत्र वली खान निवासी मेवा शरीफ फरीदपुर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश द्वारा वाहन को बिना रजिस्ट्रेशन, बिना डीएल, मोटरयान अधिनियम के नियम का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 3/ 181 /39/ 192/ 177/207 एमवीएक्ट के तहत उक्त वाहन को सीज किया गया। उन्होंनें बताया मौके पर वाहन में अवैध रेता भरा होना पाया गया। लेकिन वाहन में कोई रायल्टी व वैध कागजात उपलब्ध नही कराये गये । इस संबंध में वाहन को सीज करनें के उपरान्त आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट उपजिलाधिकारी टनकपुर को प्रेषित की जा रही है।

Breaking News

You cannot copy content of this page