कार्यवाही – नशा तस्करों पर बनबसा पुलिस कस रहीं है नकेल, नेपाल मूल के तस्कर को पुलिस टीम नें 11.01 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल, नेपाल नंबर की बाइक को किया जब्त।

खबर शेयर करें -

कार्यवाही – नशा तस्करों पर बनबसा पुलिस कस रहीं है नकेल, नेपाल मूल के तस्कर को पुलिस टीम नें 11.01 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल, नेपाल नंबर की बाइक को किया जब्त।

बनबसा (चम्पावत)। जिले के तेज तर्रार पुलिस कप्तान के निर्देश, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में बनबसा पुलिस नें नशा तस्करों के विरूद्ध भोकाल मचाते हुए ताबड़तोड़ कार्यवाही कर उनकी कमर तोड़नें के लिए अभियान चलाया हुआ है, नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस टीम नें नेपाल मूल के तस्कर के कब्जे से 11.01 ग्राम हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया। नशे के कारोबार में प्रयुक्त नेपाल नंबर की बाईक को सीज किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम नें मंगलवार को थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में बनबसा में 24 वर्षीय प्रमोद राना पुत्र भजोरा राना निवासी वॉर्ड नंबर 01 वेदकोट कंचनपुर नेपाल के कब्जे से 11.01 ग्राम अवैध हेरोइन मय मोटरसाइकिल संख्या सु पो प्र04प 3007 के बरामद कर गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/22/60 NDPS एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रहीं है।

पुलिस टीम में उ०नि० जितेंद्र सिंह बिष्ट, का० ललित कुमार, का० जगदीश सिंह, का० विक्रम सिंह और म0का कनिका महर मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page