नशे पर प्रहार – नशा तस्करों पर बनबसा पुलिस नें कसा शिकंजा, 986 ग्राम अफीम के साथ यूपी के तस्कर कों किया गिरफ्तार, उचित धाराओं में किया मुकदमा दर्ज।
बनबसा (चम्पावत)। बनबसा थाने में नवागत थानाध्यक्ष की धमाकेदार एंट्री नें नशा तस्करो के होश फाख्ता कर दिए हैं। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही में नशा तस्कर पुलिस के जाल में लगातार फँसते जा रहे हैं। नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस टीम नें उत्तर प्रदेश निवासी एक नशा तस्कर कों गिरफ्तार किया, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे धकेल दिया गया। इस आशय की जानकारी बनबसा पुलिस से बुधवार कों जारी विज्ञप्ति से प्राप्त हुई। बनबसा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत पुलिस कप्तान अजय गणपति द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही/धरपकड़ अभियान चलाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी अभियान के तहत पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम नें मंगलवार को बनबसा के कमलपथ से 50 वर्षीय अभियुक्त वसीम ख़ान पुत्र अहमद, निवासी ग्राम मोहल्ला निसरजहां, ढाका तलाब, थाना अशफाकनगर, जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश के क़ब्ज़े से 986 ग्राम अवैध अफ़ीम बरामद कर गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना बनबसा में धारा 08/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, उ0नि0 अरविन्द कुमार, हे०का०विजय राणा, एसओजी से हे०का० मतलूब खान और का० सूरज सिंह मौजूद रहें।