टनकपुर के गांधी मैदान में चुनाव से पूर्व ई रिक्शा यूनियन की आम बैठक हुई संपन्न, उम्मीदवारों नें वोटरों को रिझाया।
टनकपुर (चम्पावत)। रविवार की शाम टनकपुर के गांधी मैदान में सभी संरक्षकों की उपस्थिति में 12 सितंबर को होनें वाले चुनाव से पूर्व ई रिक्शा यूनियन की आम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यूनियन के विभिन्न पदों पर अपना भाग्य आजमा रहे उम्मीदवारों नें मतदाताओं को रिझाने का कार्य कर लोक लुभावन वादो की घुट्टी पिलाने का कार्य किया। वहीं यूनियन के भूतपूर्व अध्यक्ष रहे रहीश अहमद उर्फ रबूदा नें मतदान से पूर्व ही चुनाव जीतने वाले पदाधिकारियों से ई रिक्शा चालकों के हितों को प्रभावित किये बिना कार्य किये जाने की हिदायत दी, अन्यथा चालकों व ई रिक्शा स्वामियों के पक्ष में आंदोलन का विगुल बजाने का ऐलान किया।
गांधी मैदान में आयोजित आम सभा में विभिन्न पदों के उम्मीदवारों नें मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी, लेकिन किसी नें भी उनकी मूलभूत सुख सुविधाओ की व्यवस्था किये जाने पर बोलना भी गवारा नहीं समझा। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक हर्षवर्धन सिंह रावत, अतिकुर रहमान, मुजफ्फर अंसारी, रईसुद्दीन, भगवान चंद्र आर्य सहित समस्त उम्मीदवार व तमाम मतदाता मौजूद रहे।
बताते चले लगभग 600 रिक्शा चालकों के लिए पूरे नगर में मात्र एक रिक्शा स्टेण्ड रोडवेज बस स्टेशन के सामने हैं। जिसे तत्कालीन यूनियन अध्यक्ष नें तत्कालीन सांसद महेन्द्र सिंह पाल से अनुरोध कर सांसद निधि निर्गत कराने के बाद उसका पक्का निर्माण कराया था, उसके बाद से अभी तक आने वाले अध्यक्षों नें एक भी स्टेण्ड बनाने का प्रयास नहीं किया। ई रिक्शा चालकों को वर्तमान समय में शारदा घाट, रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टेण्ड, शारदा बैराज, सेटेलाइट बस स्टेशन पर स्टेण्ड की आवश्यकता हैं, क्या चुनाव जीतकर आने वाले पदाधिकारी इनमे से एक भी स्टेण्ड बनाने की पहल करेंगे, ये एक बड़ा सवाल हैं।