भागीरथी इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एंड मैनेजमैंट कॉलेज, देवीधार, लोहाघाट में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंपावत की अध्यक्षता में गैर संचारी रोग कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन।

खबर शेयर करें -

भागीरथी इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एंड मैनेजमैंट कॉलेज, देवीधार, लोहाघाट में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंपावत की अध्यक्षता में गैर संचारी रोग कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन।

लोहाघाट। भागीरथी इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एंड मैनेजमैंट कॉलेज, देवीधार, लोहाघाट (चंपावत) में डॉ० देवेश चौहान (मुख्य चिकित्साधिकारी चंपावत) के दिशा-निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 16 अक्टूबर,2024 को संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रबंधक आनंद ओली द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए हरीश भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, चंपावत द्वारा स्वाथ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों तथा गैर संचारी रोगों के रोकथाम हेतु संचालित सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई एवं आम जनमानस कैसे इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, इस पर भी विद्यार्थियों को बताया गया तथा सभी से अपने परिवेश में जागरूकता लाने हेतु प्रयास करने को कहा गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इंद्रजीत पाण्डेय द्वारा विद्यार्थियों को वर्तमान में तम्बाकू एवम नशे के उपभोग की स्थिति से भिज्ञ कराते हुए बताया गया कि नशा एवम तम्बाकू किस प्रकार हमें और हमारे समाज को खोखला कर रहा है। जिसके लिए हम सबको एकजुट होकर इस सामाजिक बुराई को अपने समाज से भगाने के लिए प्रयास करने होंगे और साथ ही छात्रों से आग्रह भी किया कि जिन-जिन योजनाओं की जानकारी उनके द्वारा आज इस कार्यशाला में की गई उन्हें कम से कम पांच लोगों तक साझा करें ताकि उन लोगों को भी इन योजनाओं की जानकारी मिल सके। ताकि वह भी इसका लाभ उठा सके।

कार्यशाला में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस-2024 के उपलक्ष्य में मानसिक रोगों के लक्षण एवं इसके बचाव के तरीकों पर विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिभागियों को आंखो के रोगों व बचाव के विषय में विस्तार से बताया गया। नेत्रदान महादान के बारे में भी जानकारी दी गई एवं विद्यार्थियों को नेत्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया ।

डॉक्टर अरुण मिश्रा(दंत रोग विशेषज्ञ) द्वारा विद्यार्थियों को दांतों की देखरेख ब्रश करने के तरीके एवं ब्रश के प्रकार को लेकर जानकारी दी गई। उनके द्वारा सही खान पान बनाए रखने और सिगरेट, गुटखा, सुरती आदि तम्बाकू युक्त पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी गई ।

जीवन बगोली जी द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए PCPNDT एक्ट के विषय में जानकारी देते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बीनू गहतोड़ी व ANM हिमानी पोखरिया द्वारा बीपी ,शुगर आदि की जांच की गई। साथ ही दंत परीक्षण, नेत्र परीक्षण, तम्बाकू नियंत्रण हेतु परामर्श भी दिया गया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चंद्र मोहन सिंह लडवाल, उमेश उप्रेती तथा नरेंद्र कार्की द्वारा आज की कार्यशाला के सफल संचालन में आवश्यक सहयोग किया गया तथा निबंध एवम पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई।

भागीरथी इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एंड मैनेजमैंट कॉलेज, देवीधार, लोहाघाट के प्रधानाचार्य मनीष भट्ट एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा सहयोग कर प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को शील्ड, स्कूल बैग, वाटर बोतल, टिफिन व प्रमाण पत्र आदि देकर पुरुस्कृत किया गया। कालेज को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खेल संस्कृति को बढ़ावा दिए जाने हेतु खेल कूद सामग्री प्रदान की गई । सभी छात्र छात्राओं को तम्बाकू निषेध की शपथ दिलाकर पेन तथा जलपान आदि देकर कार्यशाला का समापन किया गया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page