भारत विकास परिषद नें उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में सेल टेक्स के परिसर में अध्यक्ष राजीव कुमार आर्य के नेतृत्व में किया पौध रोपण, पौधों के संरक्षण और संवर्धन का लिया संकल्प
बुधवार को उत्तराखण्ड के लोक पर्व “हरेला” के उपलक्ष्य में खटीमा रोड बिचई स्थित राज्य कर कार्यालय, (जी०एस०टी०) टनकपुर परिसर में भारत विकास परिषद, टनकपुर के सौजन्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें तेजपत्ता, आंवला, नीबू लीची आदि के पौधे लगाये गये। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजीव कुमार आर्या द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया।
राजेन्द्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण हेतु भारत विकास परिषद का आभार व्यक्त किया गया।
भारत विकास परिषद की ओर से अध्यक्ष राजीव कुमार आर्य, सचिव कौशल तिवारी, कोषाध्यक्ष अतुल शारदा, भुवन चन्द्र जोशी, सत्यप्रकाश गुप्ता, राजीव अग्रवाल, कैलाश गहतोड़ी, नवीन कोहली, अंकुर टण्डन, सीमा अग्रवाल, बीना अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, छवि गुप्ता, सरिता अग्रवाल इत्यादि द्वारा लगाये गये पौधों की देखभाल करने एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।