भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज स्टेशन अधीक्षक खटीमा से मुलाकात कर रेलवे फाटक के दोनों और लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की।

खबर शेयर करें -

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज स्टेशन अधीक्षक खटीमा से मुलाकात कर रेलवे फाटक के दोनों और लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की।

खटीमा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलवें फाटक के दोनों ओर लगनें वाले जाम से निजात दिलाये जाने को लेकर स्टेशन अधीक्षक खटीमा से मुलाकात की। पूर्व व्यापार मंडल महामंत्री सतीश गोयल एवं भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल महामंत्री मनोज वाधवा के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जाम की समस्या के निराकरण के लिए रेलवे पार्क से अंडर ब्रिज निर्माण करने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों ने मांग करते हुए कहा कि रेलवे फाटक के दोनों ओर 10 मीटर तक डिवाइडर लगाए जाएं, रेलवे पार्क की भूमि का उपयोग फल एवं ठेले लगाने वालों को करने की अनुमति दी जाए। अंडर पास निर्माण कराया जाए खकरा एवं एंठा नाले के ऊपर से व्यापारियों को किसी प्रकार से हटाए बिना ओवरब्रिज का निर्माण करने की रूपरेखा तैयार की जाए। रेलवे फाटक के दोनों ओर खड़े होने वाले वाहनों, जो अतिक्रमण एवं जाम का कारण बनते हैं, उनको तत्काल प्रभाव से वहां से हटाया जाए।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री मनोज वाधवा, व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री सतीश गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता कामिल खान, राहुल सक्सेना, लालजी गौड़, वंश सोनकर, मेहताब राजा, ठाकुर अनुपम कुमार सिंह, मनीष राणा, नीरज रस्तोगी, महेन्द्र ठाकुर, मुन्ना आढ़ती, एससी मोर्चे के अध्यक्ष नवल वाल्मीकि, सिद्ध गुप्ता, रोहित गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, हाफिजुर रहमान, मोनिश अंसारी, सरदार अमरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे, भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंडल महामंत्री मनोज वाधवा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से रेलवे की लापरवाही की वजह से फाटक के दोनों ओर जाम लगता है जिसका निराकरण कराया जाना जनहित में बहुत आवश्यक है।

Breaking News

You cannot copy content of this page