बड़ी खबर – कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल नें अपने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौपा त्यागपत्र।

खबर शेयर करें -

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल नें अपने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौपा त्यागपत्र।

देहरादून। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर अपने मंत्री पद से इस्तीफा सौंपा। मुख्यमंत्री ने श्री अग्रवाल का त्यागपत्र अग्रिम कार्यवाही के लिए राज्यपाल महोदय को अग्रसारित कर दिया है।

ज्ञात हो कि विवादास्पद बयानों में घिरे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. बजट सत्र के दौरान दिए उनके विवादित बयान को लेकर सूबे में भारी नाराजगी देखी जा रही थी. हर तरफ उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे. आखिरकार उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफे का ऐलान कर दिया।

मुजफ्फरनगर पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को किया था नमन:

उत्तराखंड के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. विवादास्पद बयानों में घिरे प्रेमचंद अग्रवाल की इस्तीफे की मांग हो रही थी. आज ही मुजफ्फरनगर के शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को नमन भी किया था. जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि वो कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं. लेकिन आखिरकार उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

Breaking News

You cannot copy content of this page