बड़ी खबर – चुनावी समर में पुलिस अलर्ट मोड पर, कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में चलाये गए सघन चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम नें 9.87 ग्राम स्मैक बरामद कर तीन अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।
टनकपुर (चम्पावत)। पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देश पर समूचे जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के चलते अपराधी व अपराध मे लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए चंपावत पुलिस अलर्ट मोड पर है। वहीं नशा तस्करो के खिलाफ पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को कोतवाली पुलिस ने टनकपुर खटीमा हाईवे पर ज्ञानखेड़ा के पास सघन चेकिंग अभियान के दौरान 9.87 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रहीं है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा अपनी टीम के साथ ज्ञानखेड़ा स्थित मुख्य मार्ग पर हाईवे पर सघन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम नें अल्टो कार संख्या UK03 -TA -1267 में 9.87 ग्राम स्मैक बरामद कर तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने 30 वर्षीय संजय गंगवार उर्फ सूमो पुत्र कल्लू सिंह निवासी वार्ड नं 07 निकट रोडवेज बस स्टेशन टनकपुर जिला चम्पावत के कब्जे से 4.48 ग्राम, 35 वर्षीय मुजफ्फर हसन उर्फ शम्मी पुत्र बदलू हसन निवासी मुख्य बाजार वार्ड नंबर 08 टनकपुर जिला चम्पावत के कब्जे से 3.01 ग्राम एवं विवेक कुमार पुत्र स्वर्गीय राजेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 05 थाना टनकपुर जिला चम्पावत के कब्जे से 2.38 ग्राम कुल 9.87 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा प्रभारी थाना टनकपुर, उप निरीक्षक पूरन तोमर प्रभारी चौकी मनिहार गोठ, हेड कॉन्स्टेबल हरिकिशन, कांस्टेबल देवराज, कांस्टेबल उमेश गिरी, कांस्टेबल लाल बाबू आदि मौजूद रहे।