बड़ी खबर – उत्तर भारत का विख्यात माँ श्री पूर्णागिरि मेला 15 मार्च से शुरू होकर तीन महीने तक चलेगा, जिला अधिकारी नवनीत पांडे नें तहसील सभागार में आयोजित मेला मीटिंग में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
टनकपुर (चम्पावत)।भारत-नेपाल सीमा पर लगने वाला उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध पूर्णागिरी मेला आगामी 15 मार्च से शुरू होगा और 15 जून तक चलेगा। तीन महीने संचालित होने वाले मेले को और अधिक भव्य बनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पांडे जिला स्तरीय बैठक में व्यवस्थाओ को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गये।
जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में मंगलवार को टनकपुर तहसील सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिसमें डीएम चम्पावत ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्णागिरी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाओ में अभी से जुट जाए। ताकि सभी तैयारिया समय से पूरी हो और मेले के आयोजन में किसी भी प्रकार त्रुटि ना रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही वाहन पार्किंग, पेजयल व्यवस्था, यातायात, स्वास्थ व्यवस्था के साथ ही परिवहन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मेले के सफल संचालन के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला अधिकारी नें सम्बंधित अधिकारियों को बिजली, पानी, सड़क, यातायात संबंधी समस्याओं को अभी से दुरस्त करने के निर्देश दिए । उन्होंने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, पार्किंग स्थल, सफाई आदि व्यवस्थाओ को समय से पूर्व व्यवस्थित किये जाने की हिदायत दी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पूर्णागिरि में चिकित्सकों के साथ साथ एंबुलेंस सेवा रखे जाने, ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर में मेडिकल कैंप लगाए जाने, टैक्सियों का सही संचालन करने, पुलिस फोर्स को समय पर तैनात करने, परिवहन निगम से बसों का संचालन करने, दुकानदारों से रेट लिस्ट चस्पा करने, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए। वही टनकपुर पूर्णागिरी में किए जाने वाले विकास कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, एआरटीओ सुरेन्द्र कुमार, सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी, एसडीओ सिंचाई आरके यादव, एसडीओ विद्युत मयंक भट्ट, सहायक अभियंता लोनिवी लक्ष्मण सिंह सामन्त, संजीव भट्ट, मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।