बड़ी खबर – बनबसा जगबुडा पुल से लगे इलाके में बनबसा पुलिस व चम्पावत एसओजी की स्मैक तस्कर से हुई मुठभेड़, स्मैक तस्कर की फायरिंग के जवाब में संयुक्त टीम की फायरिंग में घायल स्मैक तस्कर को दबोचा, सूत्रों के हवाले से लगभग 190 ग्राम स्मैक बरामद करने की आ रहीं है जानकारी।

खबर शेयर करें -

बनबसा जगबुडा पुल से लगे इलाके में बनबसा पुलिस व चम्पावत एसओजी की स्मैक तस्कर से हुई मुठभेड़, स्मैक तस्कर की फायरिंग के जवाब में संयुक्त टीम की फायरिंग में घायल स्मैक तस्कर को दबोचा, सूत्रों के हवाले से लगभग 190 ग्राम स्मैक बरामद करने की आ रहीं है जानकारी।

बनबसा (चंपावत)- जिले के बनबसा थाना क्षेत्र से सूत्रों के हवाले से एक बड़ी जानकारी सामने आ रहीं है। लक्ष्मण सिंह जगवाड़ द्वारा एसओजी इंचार्ज बनते ही और सुरेन्द्र सिंह कोरंगा द्वारा बनबसा थानाध्यक्ष का चार्ज सँभालनें के तत्काल बाद सोमवार की रात पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में स्मैक तस्कर से जगबुडा पुल से लगे इलाके में मुठभेड़ हुई है। जिसमे स्मैक तस्कर ने भागने के दौरान एसओजी व पुलिस टीम पर फायर झोंके है। जिस पर पुलिस की जवाबी कार्यवाही में चलाई गोली से नानकमत्ता निवासी स्मैक तस्कर के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर टनकपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसका मंगलवार कों भी उपचार जारी है।

उल्लेखनीय है कि चंपावत जिले में स्मैक तस्कर से मुठभेड़ का यह पहला मामला सामने आया है। इससे पूर्व उधम सिंह नगर हरिद्वार सहित तमाम जनपदों में नशे तस्करों के खिलाफ मुठभेड़ की कार्रवाई सामने आती रहीं है। वही चंपावत जिले में बनबसा थाना अध्यक्ष के सफल कार्यकाल उपरांत एसओजी इंचार्ज चंपावत का का कार्यभार संभालते ही उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह जगवाण व बनबसा थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा ने नशे की रोकथाम हेतु की जा रही कार्यवाही में नशा तस्करों को कड़ा संदेश दिया है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि लगभग डेढ़ बजे एसओजी टीम इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण के संयुक्त नेतृत्व में पूर्व सूचना पर बनबसा थाना पुलिस के साथ चेकिंग अभियान जारी था । इसी दौरान खटीमा की तरफ से आ रहीं बाइक को जब संयुक्त टीम ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार ने बाइक को जगबुड़ा पुल से आगे हुड्डी नदी की तरफ दौड़ा दिया। वही एसओजी टीम व पुलिस के द्वारा पीछा करने पर उक्त व्यक्ति बाइक छोड़ नदी की तरफ भागने लगा, खुद को पुलिस के चंगुल से बचाने हेतु उक्त व्यक्ति ने एसओजी व पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। वही पुलिस टीम की संयुक्त जवाबी फायरिंग में उक्त व्यक्ति के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे मौके पर ही संयुक्त टीम द्वारा दबोच लिया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त व्यक्ति की पहचान स्मैक तस्कर मंगत सिंह उर्फ मंगी निवासी गिद्धौर नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। पुलिस और एसओजी की इस संयुक्त कार्यवाही में स्मैक तस्कर से 190 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है। फिलहाल घायल स्मैक तस्कर का इलाज टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय में चल रहा है। जहां पर घायल स्मैक तस्कर से पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा पूछताछ की गई है। उक्त कार्यवाही में एसओजी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण, थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के अलावा एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम मौजूद रही।

Breaking News

You cannot copy content of this page