बड़ी खबर – टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में जिला प्रशासन के आदेश पर अगले तीन दिनों तक भारी वाहनों के आवागमन पर रहेगी रोक, जिलाधिकारी नें जारी किये आदेश।
चम्पावत। टनकपुर चम्पावत हाइवे स्वाला सहित अन्य स्थानो पर क्षतिग्रस्त होनें के कारण शुगम यातायात हेतु मार्ग की मरम्मत के लिए जिला प्रशासन नें आज शनिवार से अगले तीन दिनों के लिए भारी वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा दिया हैं।सड़क सुधारीकरण को लेकर ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया हैं।
इसके अलावा हल्के वाहन दोपहर दो बजे से शाम छः बजे तक परिस्थिति के अनुसार छोड़े जाएंगे। जनपद के सभी लोग सड़क सुधारीकरण कार्य में अपना सहयोग व धैर्य बनाये रखें । एसडीएम आकाश जोशी नें बताया जिलाधिकारी चम्पावत के आदेश पर भारी वाहनों की आवाजाही आज से तीन दिनों के लिए प्रतिबंधित की गयी हैं।











