टनकपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, यूपी के अलग-अलग शहरों से बरामद किए 37 खोये व चोरी के मोबाइल, एसपी ने स्वयं सौंपे मोबाईल, लोगों के चेहरों पर लौटी मुस्कान।
टनकपुर (चम्पावत)। उत्तराखंड के चंपावत जिले में टनकपुर पुलिस ने एक बार फिर अपने प्रोफेशनल और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। लंबे समय से खोये और चोरी की श्रेणी में दर्ज कुल 37 मोबाइल फोन पुलिस ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से बरामद किये । बरामद मोबाइलों को गुरुवार को एसपी चंपावत अजय गणपति ने आयोजित कार्यक्रम में उनके वास्तविक स्वामियों को वापस सौंपा। मोबाइल वापस मिलने पर लोगों के चेहरों की चमक और खुशी देखते ही बन रही थी।
➡️ IMEI ट्रैकिंग और साइबर सेल की बड़ी भूमिका.
टनकपुर पुलिस के अनुसार, मोबाइल चोरी की शिकायतें दर्ज होने के बाद सभी केस साइबर सेल को सौंपे गए। सेल ने मोबाइलों के IMEI नंबर और सर्विलांस डाटा के आधार पर लोकेशन ट्रैक की। ट्रैकिंग में यह सामने आया कि अधिकांश फोन यूपी के कई जिलों में सक्रिय पाए जा रहे थे। जानकारी मिलते ही टनकपुर पुलिस ने यूपी पुलिस के समन्वय से एक-एक कर सभी लोकेशन पर दबिश दी। पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर चलाए गए अभियान के दौरान कई लोगों के पास से फोन कब्जे में लिए। कुछ मोबाइल ऑनलाइन बेचे जा चुके थे, तो कुछ जगहों पर दूसरे लोग उपयोग कर रहे थे। पुलिस ने सभी मोबाइल बरामद कर टनकपुर लाकर सत्यापन प्रक्रिया पूरी की।
➡️ एसपी ने फोन सौंपकर दिया भरोसे का संदेश.
बरामद किए गए 37 मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को लौटाने के लिए कोतवाली टनकपुर परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसपी अजय गणपति ने स्वयं लोगों को उनके फोन सौंपे और उनसे पुलिस पर विश्वास बनाए रखने की अपेक्षा की।
पुलिस कप्तान अजय गणपति नें बताया सीओ वंदना वर्मा के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक चेतन रावत के नेतृत्व में बनाई गयी टीम नें लगातर मेहनत करते हुए यूपी के अलग अलग जिलों से सक्रिय 37 मोबाईल फोन बरामद किये। जिन्हे उनके वास्तविक स्वामियों को सौपा गया। इस दौरान सीओ वंदना वर्मा, प्रभारी निरीक्षक चेतन रावत, बनबसा थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कोरंगा सहित तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

