आंधी आये या तूफ़ान, नहीं रुकेगा ये प्रचार के जोश के साथ भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार ने नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर भरी हुंकार।
टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार को मौसम भले ही बेहद सर्द रहा हों, लेकिन भाजपा की चुनावी तपिश लगातार परवान चढ़ रहीं है। दिन भर की बारिश के बाद भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार ने देर शाम अपने समर्थको के साथ नई बस्ती वार्ड नं 05 में दो नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया।
भारी भीड़ को देखते हुए पार्टी प्रत्याशी विपिन कुमार ने कहा क्षेत्र की जनता एक बार फिर से अपने नगर के लाल को विजयी बनाने का मन बना चुकी है।
इस अवसर पर निकाय चुनाव प्रभारी नेत्रपाल मौर्य, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज सिंह कठायत, मंडल अध्यक्ष धर्मपाल आर्य, जिला महामंत्री पूरन मेहरा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मानंद पांडे, वन विकास निगम के सदस्य हरीश भट्ट, मान बहादुर पाल, मंडल महामंत्री शशांक गोयल, गिरीश गहतोड़ी, वरिष्ठ कार्यकर्ता रोहिताश अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता, भगवत सरन, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता यादव, सुकुमार राय, मुकेश कश्यप, गिरीश खर्कवाल सहित तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहें।