टनकपुर में लायंस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, 30 यूनिट ब्लड किया गया एकत्रित।
टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार को लायंस क्लब टनकपुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय उप जिला चिकित्सालय में किया गया जिसमें 30 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी रहे, इसमें खटीमा से आए न्यू लाइफ लाइन चैरेटबेल ट्रस्ट के डॉ सुभाष यादव, डॉ नीलिमा ज्याला एवं उनकी टीम ने सहयोग किया ।रक्तदान शिविर में लायंस क्लब के सदस्यों व टनकपुर की जनता ने रक्तदान किया। जिसमें रविन्द्र महर ने 98 वी बार रक्तदान किया। इस अवसर पर भाजपा के मंडल महामंत्री शशांक गोयल, मुकेश साहू, ABVP के नितिन मंगला और उनकी टीम ने रक्तदान कर सहयोग किया ।
रक्तदान शिविर में लायंस क्लब अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, शिविर संयोजक लायन अनुराग अग्रवाल, लायन दीपक छतवाल, लायन अंकित अग्रवाल, लायन अर्पित शर्मा , लायन संजय अग्रवाल , लायन गौरव अग्रवाल , लायन क्रांति मोहन सक्सेना, लायन दीपक जैन , लायन आलोक अग्रवाल, लायन विकास गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।