पंडित गोविन्द बल्लभ पंत के जन्मदिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर मे मंगलवार को बॉक्सिंग की प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। मंगलवार को पंडित गोविन्द बल्लभ पंत के जन्मदिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर मे बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक छतवाल ,सचिव विकास राय और केशव भंडारी ने किया.
बॉक्सिंग प्रशिक्षक सूरज पांडे ने बताया कि बालक वर्ग मे 28-30 kg मे निश्चय प्रथम और देवाज्ञ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 34-36 kg मै निहाल ने प्रथम स्थान और अकरम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 46-48 kg मैं हिमांशु ने प्रथम स्थान और मयंक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.48-50 kg मैं सिद्धार्थ ने प्रथम और त्रिलोक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 52-54 kg मैं उवेश ने प्रथम और सुजल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
बालिका वर्ग मैं 28-30kg मैं अविका ने प्रथम स्थान और वाहिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.38-40kg मैं स्नेहा ने प्रथम स्थान और योगिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.46-48 kg मैं प्रीति ने प्रथम स्थान और निशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.50-52 kg मै साक्षी ने प्रथम स्थान और दीपिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, स्पोर्ट्स हॉस्टल बॉक्सिंग प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर, फुटबॉल प्रशिक्षक गौरव खोलिया, पवनेश पाटनी, एथलेटिक एसोसिएशन संरक्षक लक्ष्मण सिंह पाटनी, संग्राम सिंह यादव, वॉलीबॉल प्रशिक्षक आशा पांडे,क्रिकेट प्रशिक्षक मनोज टकवाल ,रचित वल्दिया, ललित मोहन भट्ट, दीपक, राकेश ने खिलाड़ियो के उज्वल भविष्य की कामना की.











