ब्रेकिंग न्यूज – पिंजड़े के ऊपर लगी प्लाई तोड़कर भाग निकला गुलदार, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, 17 घंटे की मेहनत हुई बेकार।
चम्पावत। सूखीढांग के चौड़ाकोट गांव स्थित लाल सिंह बोहरा के घर के अंदर कैद हुए गुलदार ने सत्रह घंटे बाद मुख्य दरवाजे पर लगे पिंजड़े के ऊपर ठुकी प्लाई को एक झटके में तोड़कर अपने आपको बन्धन मुक्त कर जंगल को दौड़ लगा दी।वन विभाग की टीम देखते रह गयी। जिस कारण ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल हैं। ग्रामीण इसे वन विभाग की हीलाहवाली व लापरवाही बता रहें है। उन्होंनें शीघ्र ही सर्च आपरेशन चला कर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
उल्लेखनीय हैं कि गुरूवार की सुबह चार बजे धूरा पंचायत के चौडाकोट गांव के 82 वर्षीय लाल सिंह प्रातः शौच करने घर से बाहर निकले। उनके साथ पालतू कुत्ता बाहर गया. उसके पीछे गुलदार पीछा करते घर के अंदर घुस गया। घर के मुखिया लाल सिंह बोहरा ने बताया अंदर उनके ऊपर हमला करने की कोशिश की लेकिन कुत्ते ने पलटवार कर बचाव किया। हमले में लाल सिंह बोहरा के दायीं आंख में हल्की चोट आयी है। घर के अंदर कमरे में उनकी पत्नी चंद्रा देवी एवं पुत्री नीलावती, पोती अंकिता सोयी थी। गुलदार अंदर घुस कर उनके ऊपर कूद कर तीसरी मंजिल में घुस गया। घर के लोग बाहर आ गये । दरवाजा बंद कर दिया। साढ़े छः बजे बूम वन राजि के वन दरोगा गिरीश जोशी सूखीढांग को दूरभाष पर जानकारी दी गयीं । तत्काल साढ़े सात बजे रेस्क्यू टीम वन दरोगा ॠषिपाल जोशी की अगुवाई में पिंजड़ा लेकर पहुंची। बूम वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन के नेतृत्व में दिन भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। चंपावत वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चन्द्र पंत ने मौका मुआयना कर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर गुलदार को पिंजड़े में बंद करने के निर्देश दिये। रेस्क्यू अभियान में बूम वन राजि, दो गाड़ी वन राजि के रेंजर रमेश चंद्र जोशी, चंपावत के रेंजर दिनेश जोशी, के साथ डिप्टी रेंजर पुष्कर दत्त भट्ट, वन दरोगा रेवाधर जोशी, गिरीश जोशी, रविन्द्र लाल, ओम प्रकाश गुप्ता, नागेन्द्र नाथ, ऋषिपाल जोशी, प्रदीप चौहान, रोहित चौहान,मनोज राय, चन्द्र शेखर सकलानी, वन बीट अधिकारी चंद्र कुमार सिंह, अजय अधिकारी, प्रियंका बिष्ट, भुवन पंत, बृजमोहन साहू, रवि कुमार,जीवन कुमार, वरूण पंत, विपिन आर्य, संदीप कुमार, होशियार सिंह समेत स्थानीय ग्रामीण कैप्टन टी सी जोशी, प्रकाश चौडाकोटी, शंकर जोशी, नाथ सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। शंकर जोशी नें बताया इससे पूर्व अक्टूबर 2023 में गुलदार नें चौडाकोट के टीकाराम जोशी के घर में घुस कर गाय को निवाला बनाया था। नवम्बर माह में रमेश चंद्र के घर में बछिया मार दिया । दिसंबर 2024 मे नारायण सिंह बोहरा की गौशाला में घुस कर दो बकरियों को निवाला बनाया । आज गुरूवार को चौथी घटना घटने से भारी दहशत व्याप्त है। अभी अभी गोधन सिंह बोहरा निवासी धूरा के बैल को घटना स्थल के दो सौ मीटर के अंदर मार डाला है। ग्रामीणों ने शीघ्र गुलदार को पकड़ कर दूर रामनगर रेस्क्यू सेंटर में छोड़ने की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार सत्रह घन्टे कमरे में बंद रहने के बाद गुलदार पिंजरे की प्लाई तोड़कर जंगल की ओर भाग गया, जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं।