थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत महिला ग्राम प्रधान को जूते की माला पहनाने वाले 09 नामजद व अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध किया गया अभियोग पंजीकृत
*श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत द्वारा उक्त मामले में उत्कृष्ट विवेचना करते हुए मामले का शीघ्र निस्तारण किए जाने के दिए निर्देश*
दिनांक 10.7.2024 को जनपद चंपावत के थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत *श्रीमती विनीता राणा पत्नी श्री सूरज सिंह,* निवासी ग्राम गुदमी, गाढ़ीगोठ बनबसा को ग्रामीण महिलाओं द्वारा गाली गलौज कर, *जाति सूचक शब्दों* का प्रयोग करना तथा मारपीट कर *जूते की माला पहनाने* की सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए *श्री अजय गणपति पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चंपावत* के निर्देशानुसार थाना बनबसा में तत्काल उक्त प्रकरण में *09 नामजद लोगों व अन्य के विरुद्ध* मुकदमा *FIR No- 77/24 अंतर्गत धारा 115/ 351/ 352/ 192 भारतीय न्याय संहिता* तथा *धारा 3(1),(D),(M),(R),(S) SC/ST Act* पंजीकृत किया गया।
*पुलिस अधीक्षक महोदय* के निर्देशानुसार उक्त प्रकरण की *विवेचना श्री शिवराज सिंह राणा क्षेत्राधिकारी महोदय टनकपुर* के सुपुर्द की गई है तथा उन्हें निर्देशित किया गया है कि उक्त प्रकरण में *उत्कृष्ट विवेचना कर मामले का शीघ्र निस्तारण* करने संबंधी निर्देश दिए गए हैं l आज दिनांक को *श्री शिवराज सिंह राणा क्षेत्राधिकारी महोदय टनकपुर* द्वारा मौके पर जाकर *मौका मुआयना तथा पीड़िता का बयानों के आधार* पर उक्त प्रकरण में *धारा 221, 126 भारतीय न्याय संहिता* की बढ़ोतरी की गई है। उक्त प्रकरण में कतिपय लोगों द्वारा *सोशल मीडिया* के विभिन्न प्लेटफर्मों में भ्रामक सूचना फैलाई जा रही है। जनपद पुलिस की सोशल मीडिया सेल द्वारा ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनके प्रकाश में आने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।अतः सभी से अपील की जाती है कि उक्त प्रकरण में *भ्रामक सूचनाओं का प्रचार प्रसार* न करें।