टनकपुर के भाजपा कार्यालय में दिल्ली जीतने का मनाया गया जश्न, मिष्ठान वितरण और जुलूस के साथ किया गया ख़ुशी का इजहार।
टनकपुर (चम्पावत)। भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली विजयी होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय टनकपुर में मिष्ठान वितरण कार्यक्रम के साथ नगर में जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, जिला महामंत्री पूरन मेहरा, मंडल महामंत्री शशांक गोयल, मंडल उपाध्यक्ष हरीश हैसियत,अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अमजद हुसैन, गौ सेवक एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता धर्मानंद पांडे, विद्या जुकरिया, लोकेंद्र मोनी, धर्मपाल आर्य, ओबीसी मोर्चा सतीश सक्सेना, रीता कलखुड़िया, गिरीश गहतोड़ी, नरेंद्र सिंह धामी, पूजा टम्टा, दीपक सक्सेना, मुकेश भट्ट, सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।