चंपावत ने रचा इतिहास- राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम एवं मॉडल प्रतियोगिता में चंपावत जनपद ने हासिल किया दूसरा स्थान, राज्य भर में गूँजा चम्पावत का परचम।
चंपावत। ज्ञान, तैयारी और टीमवर्क का शानदार संगम राज्य स्तरीय क्विज एवं मॉडल प्रतियोगिता में उस समय देखने को मिला, जब चंपावत जनपद के राइका बाराकोट के तेजस अधिकारी ने क्विज प्रतियोगिता एवं राइका चंपावत की भावना जोशी ने मॉडल प्रदर्शनी में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे उत्तराखंड में तीन में से दो प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में रा.जू.हा बिसारी की सिमरन जोशी ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एस्कॉर्ट शिक्षक एवं टीम प्रभारी प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, जिला समन्वयक डॉ अनिल कुमार मिश्रा, कविता भट्ट के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में रवाना हुई जनपद चंपावत की टीम के तेजस अधिकारी एवं भावना जोशी ने आत्मविश्वास, तीव्र सोच और सटीक जवाबों के दम पर बढ़त बनाए रखी। अंतिम राउंड तक पहुंचे रोमांचक मुकाबले में चंपावत के प्रतिभागियों ने अपने प्रतिस्पर्धियों को मात देते हुए विजयी परचम फहरा दिया। इस अविस्मरणीय उपलब्धि के पीछे मार्गदर्शक शिक्षकों की मेहनत, विद्यार्थियों की दृढ़ तैयारी और स्कूल प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा। जनपद में इस जीत से खुशी की लहर दौड़ गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एवं डायट प्राचार्य मान सिंह, बीईओ लोहाघाट घनश्याम भट्ट, बीईओ पाटी संजय भट्ट, प्रधानाचार्य उमेद सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य आशीष ओली ने छात्र-छात्राओं, टीम प्रभारी, जिला सह समन्वयक एवं एस्कॉर्ट शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, जिला समन्वयक डॉ अनिल कुमार मिश्र सहित मार्गदर्शक शिक्षकों सुरेश राम आर्य, मीना गोस्वामी, गीता सांगुड़ी, रवीश पचौली को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

