मुख्य विकास अधिकारी जी. एस. खाती नें टनकपुर बनबसा के स्कूलों और अस्पतालों का किया निरीक्षण।

खबर शेयर करें -

मुख्य विकास अधिकारी जी. एस. खाती नें टनकपुर बनबसा के स्कूलों और अस्पतालों का किया निरीक्षण।

टनकपुर / बनबसा। मुख्य विकास अधिकारी जी. एस. खाती नें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनबसा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनबसा तथा उपजिला चिकित्सालय टनकपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी संस्थानों में उपलब्ध व्यवस्थाओं, संसाधनों एवं सेवाओं का विस्तृत अवलोकन किया। सीडीओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनबसा में मरीज सेवाओं, दवा स्टॉक, स्वच्छता व्यवस्था एवं प्रसूति कक्ष की स्थिति की जांच कर आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए। वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनबसा में शिक्षण व्यवस्था, स्मार्ट कक्षाओं, छात्राओं की उपस्थिति और आधारभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने उपजिला चिकित्सालय टनकपुर का निरीक्षण किया, जहाँ आपातकालीन सेवाओं, ओपीडी, भर्ती मरीजों की स्थिति, स्वच्छता एवं उपकरणों की उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. घनश्याम तिवारी को अस्पताल की सेवाओं को और प्रभावी, व्यवस्थित एवं जनसुलभ बनाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी चिकित्सा व शिक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विकास कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने पर बल दिया और मुख्यमंत्री के आदर्श चंपावत के विज़न को साकार करने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और मूलभूत जनसुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु दिशा निर्देश दिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page