मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले जत्थे को अगले पड़ाव के लिए टीआरसी टनकपुर में हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 45 यात्रियों कों कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए हर हर महादेव के जयकारे के साथ किया गया विदा।

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले जत्थे को अगले पड़ाव के लिए टीआरसी टनकपुर में हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 45 यात्रियों कों कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए हर हर महादेव के जयकारे के साथ किया गया विदा।

टनकपुर (चम्पावत)। उत्तराखंड मे पांच साल बाद शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा का जहां एक बार फिर से आगाज हो गया है। वही शुक्रवार की शाम को चम्पावत जिले के टनकपुर टीआरसी पहुंचे मानसरोवर यात्रियों के रात्रि विश्राम करने के उपरांत शनिवार की सुबह प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर पहुंचे मानसरोवर यात्रियों से संवाद किया। उन्होंने विभिन्न प्रदेशों से पहुंचे मानसरोवर यात्रियों से यात्रा सुविधाओ के विषय में वार्ता की।वही उन्होंने आश्वस्त किया कि यात्रा के दौरान यात्रियों की सभी यात्रा सुविधाओ व सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार ने सभी तैयारियों को बेहतर रखा है।यात्रियों से संवाद उपरांत सीएम धामी ने चम्पावत जिले के विभिन्न स्कूली बच्चो से वर्चुअल रूप में संवाद किया। साथ ही खेल शिक्षा सहित विभिन्न विषयों पर छात्र छात्राओं से वार्ता की।उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्कूली बच्चो को खेल सुविधाओ व शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर करने हेतु आश्वस्त किया।इसके उपरांत सीएम धामी ने 45 सदस्यीय कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले जत्थे को अगले पड़ाव पिथौरागढ़ के लिए हरी झंडी दिखा रवाना किया। हर हर महादेव के जयकारों के साथ मानसरोवर यात्री टनकपुर से यात्रा हेतु आगे के लिए रवाना हो गए। सीएम धामी ने लंबे समय बाद मानसरोवर यात्रा शुरू होने पर पहले जत्थे में आए यात्रियों में भारी उत्साह की बात कही।उन्होंने कहा कि यात्रा के सुलभ सुगम व सुरक्षित होने की वह कामना करते है। सीएम धामी ने यात्रियों की सुविधाओ व सुरक्षा को बेहतर किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा की अब हर वर्ष यात्रा टनकपुर चम्पावत से ही संचालित होगी वही वापसी में देश भर से आए यात्रियों को मानस खंड कोरिडोर के तहत कुमाऊं के पाताल भुनेश्वर, चौकड़ी जागेश्वर धाम कैंची धाम के दर्शन कराए जाने की योजना है। उन्होंने कहा कुमाऊं मंडल विकास निगम बेहतरीन सुविधाओ के साथ इस यात्रा को सफलतम रूप में संचालित करेगा।

इस दौरान आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं मंडल रिद्धिम अग्रवाल, जन सम्पर्क अधिकारी कैलाश मानसरोवर यात्रा संजय गुंजयाल IPS, प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम विनीत तोमर, जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति, जीएम कुमाऊं मंडल विकास निगम विजय नाथ शुक्ल, उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे तथा शंकर कोरंगा, विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी, टनकपुर दीपक रजवार, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, अध्यक्ष नगर पंचायत बनबसा रेखा देवी, टनकपुर विपिन कुमार, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय प्रभारी केदार सिंह बृजवाल, प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान, टीआरसी प्रबंधक मनोज कुमार, के अलावा आईटीबीपी, सेना, एसएसबी वी ग्रेफ के अधिकारी समेत देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page