मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का टनकपुर छीनीगोठ मे प्रस्तावित रक्षा बंधन कार्यक्रम, सीएम कैम्प कार्यालय के अधिकारियों व एसडीएम ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण।
टनकपुर (चम्पावत)। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का 08 अगस्त को टनकपुर की ग्रामसभा छीनीगोठ में प्रस्तावित रक्षाबंधन कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसके दृष्टिगत सीएम कैम्प कार्यालय की टीम एवं एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, प्रभारी निरीक्षक चेतन रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।