स्वच्छता अभियान – आईटीबीपी एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से गंगा मिशन स्वच्छता अभियान के तहत लोहावती नदी को साफ सुथरा रखने का उठाया बीड़ा ।

खबर शेयर करें -

आईटीबीपी एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से गंगा मिशन स्वच्छता अभियान के तहत लोहावती नदी को साफ सुथरा रखने का उठाया बीड़ा।

लोहाघाट। आईटीबीपी की 36 वी वाहिनी के हिमवीर एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से गंगा मिशन स्वच्छता अभियान के तहत लोहावती नदी को साफ सुथरा रखने का बीड़ा उठाया है। मंगलवार को आईटीबीपी के इंस्पेक्टर गोपाल वर्मा, राजेश कुमार, अरुण एवं रंजीत के नेतृत्व में तीन दर्जन से अधिक हिम वीर एवं वन क्षेत्राधिकारी दीप जोशी के नेतृत्व में वन कर्मियों द्वारा सामूहिक रूप से लोहावती नदी की सफाई की गई। इस अवसर पर आईटीबीपी के जवानों एवं वन विभाग के कर्मियों ने सामूहिक रूप से नदी को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। रेंजर जोशी का कहना था कि हमारे धारे, गाढ़, गधेरे, नदी, नाले का सीधा संपर्क गंगा माता से रहता है। यदि हमारे गाढ़ गधेरे स्वच्छ रहेंगे तो इससे हम गंगा को स्वच्छ रखने में मददगार साबित हो सकते हैं। उन्होंने लगातार जल स्रोतों के जल स्तर में आ रही कमी को देखते हुए पानी के बचाव पर भी जोर दिया। इस अभियान में वन विभाग के वन दरोगा नंदा वल्लभ भट्ट, प्रकाश चंद, हिमांशु, शिल्पी बिष्ट, मोनिका बोहरा, पीयूष बिष्ट, रोहित मेहता आदि लोग भी शामिल थे ।

रीता ने भी नदी को स्वच्छ रखने की उठाई मुहिम ।

लोहाघाट। “स्वागतम ईजा” संस्था की अध्यक्ष एवं समाजसेविका रीता गहतोड़ी द्वारा लोहावती नदी को स्वच्छ रखने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सभी से सहयोग की अपील की है। उनका कहना है कि यह कार्यक्रम उनका अनवरत जारी रहेगा ।

Breaking News

You cannot copy content of this page