“स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान के तहत 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल का सराहनीय कदम।

खबर शेयर करें -

“स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान के तहत 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल का सराहनीय कदम।

टनकपुर / बनबसा (चम्पावत)।मनोहर लाल, कमांडेंट, 57वीं वाहिनी के निर्देशन में दिनांक 25.09.25 को सीमा चौकी बनबसा, टनकपुर, बूम एवं धनुषपुल के कार्यक्षेत्र में “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान अंतर्गत विशेष स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहाँ ग्रामीणों एवं बल के जवानों ने मिलकर न केवल सार्वजनिक परिसरों की साफ-सफाई की, बल्कि लोगों को स्वच्छता के महत्व और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक भी किया। कार्यक्रमों की शुरुआत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” संकल्प के साथ हुई, जिसके अंतर्गत सभी प्रतिभागियों ने प्रतिवर्ष कम से कम 100 घंटे (प्रति सप्ताह 2 घंटे) स्वच्छता हेतु श्रमदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बल के जवानों ने संकल्प लिया कि वे स्वच्छ भारत मिशन को गाँव-गाँव और गली-गली तक पहुँचाकर जन-जागरूकता फैलाएँगे। ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए भविष्य में अभियान से निरंतर जुड़े रहने का आश्वासन दिया। 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने यह संदेश दिया कि वह सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छ, स्वस्थ और सशक्त समाज की स्थापना में भी निरंतर योगदान देती रहेगी। कार्यक्रम में दिनेश कुमार सहायक कमांडेंट, संजय कुमार, अमरेश कुमार के अलावा अन्य जवानों सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page