सीएम धामी की पहल – आत्मनिर्भर भारत एवं स्वरोजगार की राह में सहकारिता मेला बना मील का पत्थर, स्वरोजगार की राह में महिलाओं को मिल रही नई दिशा, सातवे दिन हुआ मेले का भव्य समापन।

टनकपुर (चम्पावत) सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयास से सहकारिता विभाग द्वारा जनपद चम्पावत के टनकपुर गाँधी मैदान में आयोजित सात दिवसीय भव्य सहकारिता मेले में महिलाओं को स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर भारत के तहत नई दिशा मिल रही है । मेले में लगाये गये स्वादिष्ट व्यंजन व भव्य स्टाल जनता को स्वरोजगार की और आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मेले के सतावे दिन बुधवार को मेले का भव्य समापन किया गया।
आपको बता दे सहकारिता मेले का शुभारम्भ 13 नवम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें किया था, सात दिवसीय मेले का समापन आज 19 नवम्बर को विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के छठे दिन उत्तराखंड सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत नें फोन पर जनता को सम्बोधित कर मेले की शुभकामनायें दी। गाँधी मैदान में भारी संख्या में लोग स्वदेशी सामग्रियो की खरीदारी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने पहुंचे। इस दौरान लोगों नें झूलों के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों व स्वदेशी सामग्रियो की खरीदारी कर आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में अपार सहयोग दिया। सहकारिता मेले लगाये गये विभिन्न सुंदर स्टाल झूलों नें व स्थानीय कलाकारों नें टनकपुर की जनता को अपनी सुन्दर प्रस्तुति से मेले की भव्यता को बढ़ाया। तमाम स्थानीय कलाकारों नें मंच से अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा।
इस दौरान सुमंगलम त्रिपाठी सुंयुक्त निबंधक सहकारिता विभाग, पुष्पा यादव पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक पिथौरागढ़, प्रेम प्रकाश जिला सहायक निबंधक, उप महाप्रबंधक संजीव सिंह, बरिष्ठ शाखा प्रबंधक गजेंद्र राणा, सुभाष गहतोड़ी पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक, मंच संचालक महेश बोहरा, ममता नेगी, पूर्णिमा, आनंद प्रकाश, संतोष चातुरी, जितेंद्र राय, संतोष परमार, अर्जुन जिंदल, शोभित अग्रवाल, अपर्णा वल्दिया, कमला बोहरा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

