लाला चम्भा राम विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टनकपुर में हरेला पर्व उत्साह पूर्वक मनाया, एक दूसरे को दी बधाई।

खबर शेयर करें -

लाला चम्भा राम विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टनकपुर में हरेला पर्व उत्साह पूर्वक मनाया, एक दूसरे को दी बधाई.

टनकपुर(चम्पावत)। लाला चम्भा राम विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टनकपुर में हरेला पर्व उत्साह पूर्वक पर्यावरणीय चेतना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया उसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा हरेला पर्व के बारे में बताया गया। विद्यालय में जूनियर वर्ग के लिए पोस्टर प्रतियोगिता तथा सीनियर वर्ग के लिए निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय में प्रत्येक कक्षा के छात्रों ने अपनी कक्षा शिक्षक के साथ मिलकर फलदार छायादार 57 वृक्ष लगाएं तथा पौधों की देखभाल का भी संकल्प लिया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के कोषाध्यक्ष मदन बोहरा उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्रकृति के साथ संबंध से बनकर ही हम एक सुरक्षित और स्वच्छ भविष्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पीएलवी विजेंद्र अग्रवाल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और पेड़ों के महत्व को बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णावर्धन जोशी ने पौध रोपण में भाग लिया और सभी छात्रों को हरियाली और पर्यावरण सुरक्षा महत्व को समझाया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य केसर सिंह बिष्ट द्वारा किया गया तथा विद्यालय के समस्त आचार्य आचार्या वर्ग उपस्थित रहे कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक दरबान सिंह करायत विद्यालय के अध्यक्ष डॉ देवी दत्त जोशी, पीएलवी अर्जुन सिंह, दीपा देवी, हरिप्रिया जोशी, पूजा जोशी, शमशाद बानो, इजहार अली, अर्चना लोहनी, किरन जोशी ,ऋतु महर, सुनीता टम्टा, भागीरथी बोहरा, मुन्नी जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page