संविधान दिवस – पीएमश्री अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया संविधान दिवस, एसएमसी व पीटीए अध्यक्ष भी रही मौजूद।
टनकपुर (चम्पावत)। पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर में संविधान दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में वंदे मातरम का सामूहिक रूप से गायन किया गया तथा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनीता जोशी, एसएमसी अध्यक्ष दीपा देवी तथा पीटीए अध्यक्ष ईश्वरी जोशी ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत कर संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रमों को संपन्न कराने में रेनू शैल, कंचन जोशी, शीला जोहार, रश्मि गौड़, चेतना भंडारी एवं अंजलि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।

