ठेकेदार शत्रुघ्न कोठारी ने 29 अगस्त से सपरिवार नगर पालिका परिसर मे आंदोलन का किया ऐलान, कहा 28 अगस्त तक पालिका ने नहीं किया भुगतान तो होगा आंदोलन।

खबर शेयर करें -

ठेकेदार शत्रुघ्न कोठारी ने 29 अगस्त से सपरिवार नगर पालिका परिसर मे आंदोलन का किया ऐलान, कहा 28 अगस्त तक पालिका ने नहीं किया भुगतान तो होगा आंदोलन।

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर की नगर पालिका परिषद लगातार सुर्खियों मे हैं, कभी ठेकेदारों का धरना, तो कभी कुछ सभासदो का विरोध और उसके बाद इस्तीफा। मंगलवार को एक बार फिर पालिका सुर्खियों मे आ गयी, जब नगर पालिका के ठेकेदार शत्रुघ्न कोठारी ने उनका 28 अगस्त तक भुगतान न होने की दशा मे 29 अगस्त से सपरिवार नगर पालिका परिषद मे आंदोलन किये जाने का शंखनाद कर दिया हैं। इस आशय की जानकारी श्री कोठारी द्वारा जारी पत्र से प्राप्त हुई।

नगर पालिका के ठेकेदार शत्रुघ्न कोठारी ने बताया पालिका के ठेकेदारों ने ईओ, जिलाधिकारी व सीएम कैम्प कार्यालय के अधिकारियो से नगर पालिका द्वारा कराये गए कार्यो का भुगतान कराये जाने की गुहार लगाई, जिसके बाद कई ठेकेदारो का भुगतान तो हों गया, लेकिन उनका भुगतान रोक दिया गया। श्री कोठारी ने बताया कि 14 अगस्त को पालिका के अवर अभियंता द्वारा निर्धारित स्थल पर कार्य किये जाने की लिखित जानकारी पालिकाध्यक्ष को प्रेषित की, लेकिन उसके बाद भी उनका आज मंगलवार तक भुगतान नहीं किया गया हैं। उन्होंने कहा आज अधिशाषी अधिकारी को सम्बोधित एक पत्र नगर पालिका को सौपा गया हैं, उन्होंने कहा अगर 28 अगस्त तक उनका भुगतान नहीं किया गया तो मजबूरन वो 29 अगस्त को वो अपने परिवार के साथ आंदोलन करने पर विवश होंगे। उन्होंने बताया लंबित भुगतान न होने के कारण वो आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं जिस कारण उन्हें यह निर्णय लेने पर विवश होना पड़ा हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page