टनकपुर के लाल इमली पडाव वार्ड नं 07 के अम्बेडकर पार्क की समस्याओं कों लेकर सभासद चर्चित शर्मा नें चेयरमेन व ईओ कों सम्बोधित मांगपत्र सौपा।
टनकपुर (चम्पावत)। नगर के लाल इमली पड़ाव स्थित अम्बेडकर पार्क की बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओ के निराकरण के लिए वार्ड सभासद चर्चित शर्मा नें ईओ और चेयरमेन कों सम्बोधित मांग पत्र सौंपा, जिनके तत्काल निराकरण की मांग की गयीं। उन्होंनें बताया वो लगभग दस साल से छात्र राजनीति के दौरान से इन समस्याओ के समाधान की मांग करते आ रहे है, लेकिन उनका अभी तक पूर्णकालिक समाधान नहीं हो पाया है।
सभासद चर्चित शर्मा नें कहा उन्होंनें अम्बेडकर पार्क में वर्षों से ख़राब पड़ी मुख्य हैलोजन लाइट कों ठीक कराये जाने, पार्क की क्यारियों की नियमित साफ-सफाई कराये जाने, पेडो की समय समय पर लौपिग कराये जाने, लाइट के ख़राब पड़े मैन स्विच बोर्ड कों दुरुस्त कराये जाने, सफाई के कार्यों में इस्तेमाल होनें वाली लोहे की ठेली रिक्शे कों सही कराये जाने की मांग की है।उन्होंनें बताया रिक्शा व ठेली ख़राब अवस्था में पार्क में वर्षों से खड़े है, जिस पर खेलने के दौरान छोटे बच्चे आए दिन चोट खाते है। उन्होंनें कहा वर्तमान में पार्क में एक भी फूल का पौधा तक नही रोपण किया गया है, पानी से पेड पौधो की सिचाई हेतु पाईप टोटी की जरूरत रहती है, पूर्व में योग्य माली की परमानेन्ट व्यवस्था के लिए अवगत कराया है जो अभी तक पूर्ण नही हुआ, ठोस और मजबूत ताले लगने है, कुछ अराजक तत्वो द्वारा ताले आये दिन तोड़े जाते रहते है। उन्होंनें कहा उक्त समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आने वाली अम्बेडकर जंयती से पहले समाधान किये जाने की पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से मांग की गयीं है।