साहस – टनकपुर की शारदा नदी मे नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव मे डूबने लगा आठ साल का बालक, पुलिस ने बचाकर परिजनों के किया सुपुर्द।
टनकपुर (चम्पावत)। रविवार को टनकपुर की शारदा नदी के तेज बहाव मे नहाने के दौरान एक आठ साल का बालक डूबने लगा, जिसे ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानो ने बचाने मे कामयाबी हासिल की। बताया जा रहा है शारदा नदी मे स्नान करते समय आठ वर्षीय अशोक पुत्र राम पाल निवासी गोहर न्यूरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश नदी के तेज बहाव में बह गया। जिसे बचाव दल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सकुशल बचा कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बचाव दल मे अपर पी 0सी0 सरस्वती जोसाल, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और गोताखोर रविन्द्र कुमार पहलवान मौजूद रहे।