स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर मे क्रॉस कंट्री का हुआ आयोजन, 100 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग।
टनकपुर (चम्पावत)।जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य एवं जिला खेल कार्यालय चम्पावत के तत्वाधान मे 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आज 14 अगस्त को स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर मे क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि टनकपुर कोतवाल चेतन रावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर सभी आयु वर्गों की दौड़ का शुभारंभ किया गया। स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया की अंडर 14 बालिका वर्ग मे प्रथम स्थान वंशिका, दितीय स्थान महक, तृतीय स्थान प्रीति, चौथा स्थान किरन, पाचवां स्थान गुंजन, छठा स्थान अर्श्य ने प्राप्त किया। अंडर 14 बालक वर्ग मे प्रथम स्थान हिमांशु, द्वितीय स्थान दीपांशु, तृतीय स्थान प्रिंस, चौथा स्थान अखिल, पांचवां गुंजित, छठा मोहित ने प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग मे प्रथम स्थान ललित, द्वितीय स्थान आयुष, तृतीय स्थान सुंदर चौथा स्थान रवि पांचवा स्थान साहिल छठा नितिन ने प्राप्त किया।
सीनियर बालिका वर्ग मे प्रथम स्थान प्रार्थना, द्वितीय स्थान रुचिका, तृतीय स्थान दीक्षा, चौथा स्थान कंचन, पाचवा स्थान शांता और छठा स्थान प्रीति ने प्राप्त किया।पुरस्कार वितरण क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पाटनी और एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव के द्वारा किया गया।
इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, स्पोर्ट्स हॉस्टल बॉक्सिंग प्रशिक्षक ललित मोहन कुँवर, फुटबॉल प्रशिक्षक गौरव खोलिया, पवनेश पाटनी, बॉक्सिंग प्रशिक्षक सूरज पांडे, वॉलीबॉल आशा पांडे, रचित वल्दिया, कल्पना आर्या, चंद्र सिंह खोलिया, कराटे प्रशिक्षक विजय, रावत, फुटबॉल प्रशिक्षक रन बहादुर मल, हीरा दीपक, राकेश ने उज्वल भविष्य की कामना की।











