ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना/ग्रामोत्थान योजना के अंतर्गत CSA प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
चम्पावत। जनपद के पूर्णागिरि तहसील के शिव महिमा बमनजौल सीएलएफ के 40 प्रगतिशील किसानों के लिए दो दिवसीय CSA आधुनिक तकनीक पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों को मौसम परिवर्तन से होने वाले प्रभावों से परिचित कराना व जलवायु परिवर्तन के आधार पर कृषि प्रणाली को सुधारे जाने के बारे में बताया गया। इस अवसर पर भूमि की तैयारी, बीज चयन, बुआई, सिंचाई और निराई, मौसम के दुष्प्रभावों से फसलों की सुरक्षा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयीं।
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सचिन, प्रियंका बिष्ट, सीएलएफ स्टाफ के अलावा दीपा जोशी, विजय जोशी, अभिषेक जोशी सहित तमाम महिलाये मौजूद रहीं।