टनकपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने चम्पावत मे जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को सौपा ज्ञापन।
➡️ पॉलीथिन उन्मूलन मे ईको ब्रिक्स के कार्य से प्रभावित हुए जिलाधिकारी.
➡️ समिति द्वारा प्लास्टिक रैपर से भरी बोतल (ईको ब्रिक्स) अध्यक्ष ने जिला अधिकारी को सौपी.
➡️ प्लास्टिक उन्मूलन के कार्य मे जिलाधिकारी ने समिति को सहयोग किये जाने का दिया आश्वासन.
➡️ पर्यावरण संरक्षण के कार्य मे समिति को जिलाधिकारी का भी मिल सकता है मार्गदर्शन.
चम्पावत। माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने टनकपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर चम्पावत जिला मुख्यालय मे जिलाधिकारी मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति को ज्ञापन सौपा, जिसमे उन्होंने समस्याओं का समाधान किये जाने की मांग की है।
जिलाधिकारी को सौपे गए ज्ञापन मे अध्यक्ष दीपा देवी ने टनकपुर, बनबसा क्षेत्र में दुर्घटनाओं का सबब बन रहे आवारा गौवंशीय पशुओं के आतंक से निजात दिलाये जाने, मानसून सीजन के बाद शुरू होने वाली खनन निकासी के दौरान अनियोजित व अवैध खनन एवं ओवर लोडिंग पर रोक लगाये जाने, देशी मदिरा के ब्रांड से राज्य के प्रसिद्ध फल “माल्टा, व “काफल” का नाम हटाए जाने, टनकपुर, बनबसा क्षेत्र में बन्दरों के आतंक से निजात दिलाने जाने, टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग मे ग्रामीणों के सुगम आवागमन हेतु किरोड़ा गैंडाखाली, चिलियाघोल, उचौलीगोठ आदि स्थानों पर सड़क मार्ग के “कॉजवे” की जगह पुलों का निर्माण कराये जाने और माँ पूर्णागिरी धाम में मोबाईल कनेक्टीविटी बेहतर किये जाने के लिए मोबाईल टावर लगाये जाने की मांग की है।
वही उन्होंने जिले के पुलिस कप्तान से जनपद मे मीडिया कर्मियों पर हों रहे हमलों पर रोक लगाये जाने की कवायद किये जाने, सूबे के मुखिया का विजन नशा मुक्त उत्तराखण्ड को सम्पूर्ण जिले में सख्ती से चलाने के साथ ही नशा तस्करी की सूचना देने वालों का संरक्षण किये जाने, नशामुक्ति जागरूकता अभियान मे और तेजी लाये जाने, अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नगर के सार्वजनिक व ग्रामीण क्षेत्रो मे अधिक से अधिक संख्या में CCTV कैमरे लगाये जाने, अन्य प्रदेशो से देवभूमि उत्तराखंड मे आने वाले नशे के सौदागरों को नेस्तनाबूत किये जाने और बाहरी लोगो के चरित्र सत्यापन अभियान को युद्धस्तर पर चलाये जाने की मांग की है। अध्यक्ष दीपा देवी ने बताया उन्होंने जिले के डीएम और एसपी को माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति के कार्यों से रूबरू कराने के उपरांत विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौपे है, जिनके समाधान की मांग की गयी है।