नियमितीकरण की मांग – सभासद सब्या बाल्मीकि नें मोहल्ला स्वच्छता समिति के कर्मचारियों को नियमित किये जाने की मुख्यमंत्री से करी मांग, सौंपा ज्ञापन।

खबर शेयर करें -

नियमितीकरण की मांग – सभासद सब्या बाल्मीकि नें मोहल्ला स्वच्छता समिति के कर्मचारियों को नियमित किये जाने की मुख्यमंत्री से करी मांग, सौंपा ज्ञापन।

टनकपुर (चम्पावत)। चम्पावत जिले के टनकपुर में एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सभासद सब्या बाल्मीकि नें मोहल्ला स्वच्छता समिति के कर्मचारियों को नियमित किये जाने की मांग की। इस सम्बन्ध में सीएम धामी को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भी सौंपा गया।

सभासद सब्या बाल्मीकि नें बताया मोहल्ला स्वच्छता समिति में विगत दस से पंद्रह वर्षों से कार्यरत कर्मचारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्यो को अंजाम दे रहें है, स्थानीय लोगों द्वारा भी उनके कार्यो की सराहना की जा रहीं है। लेकिन इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि वो आज भी नियमित होनें की राह देख रहें है। उन्होंनें कहा इसीलिये हमने सभासदो का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा है, जिसमें मोहल्ला स्वच्छता समिति के कर्मियों को नियमित किये जाने की माँग की गयीं है।

Breaking News

You cannot copy content of this page