माँ पूर्णागिरि मेला समापन के रोज बाटनागाढ़ नालें ने रोकी तीर्थयात्रियों की राह, नाला उफान पर आने से लगभग एक घंटा फसे रहे श्रद्धालु।
टनकपुर (चम्पावत)। रविवार को पहाड़ो पर तेज बारिश होने के कारण बाटनागाढ़ नाला उफान पर आ गया, जिस कारण टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग बाधित हो गया। नाले के उफान में आने के चलते श्रद्धालु लगभग एक घंटे तक दोनों ओर फंसे रहे, वही वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। सूचना मिलने पर प्रशासन द्वारा जैसीबी मशीन भेज कर मार्ग को सुचारु किया गया।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत ने बताया आज सुबह करीब 10 बजे के आस-पास पूर्णागिरि मार्ग में बाटनागाढ़ नाला अचानक उफान पर आया था, जिससे करीब एक घंटा यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने पर तुरंत जैसीबी मशीन भेज कर यातायात सुचारु कर दिया गया है, ज्ञात हो पूर्णागिरि धाम में इस दौरान काफी संख्या में दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वही मानसून काल में पूर्णागिरि मार्ग में बहने वाले बरसाती नालो की बजह से श्रद्धालुओं को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।