आर्यावर्त सिद्धांत संरक्षक न्यास समिति वाराणसी द्वारा आयोजित ऑनलाइन गीता श्लोक प्रतियोगिता में दीक्षिता नें मारी बाजी।

खबर शेयर करें -

आर्यावर्त सिद्धांत संरक्षक न्यास समिति वाराणसी द्वारा आयोजित ऑनलाइन गीता श्लोक प्रतियोगिता में दीक्षिता नें मारी बाजी।

टनकपुर (चम्पावत)। आर्यावर्त सिद्धांत संरक्षक न्यास समिति वाराणसी द्वारा आयोजित ऑनलाइन गीता श्लोक प्रतियोगिता में दयानंद इंटर कॉलेज टनकपुर की छात्रा दीक्षिता शर्मा ने प्रथम स्थान तथा आयुषी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गीता जयंती के उपलक्ष्य में ऑनलाइन माध्यम से हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के विद्यालयों के 40 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आर्यावर्त सिद्धांत संरक्षक न्यास समिति वाराणसी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त दीक्षिता शर्मा को ₹500 तथा द्वितीय स्थान प्राप्त आयुषी को ₹400 की नगद धनराशि, प्रमाण पत्र एवं गीता दैनंदिनी आदि से सम्मानित किया गया । छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक डॉ मनुश्रवा आर्य, प्रधानाचार्य माहेश्वरी पांडे, कोषाध्यक्ष गायत्री कृपा तथा विद्यालय परिवार द्वारा छात्राओं को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Breaking News

You cannot copy content of this page