निदेशक यातायात एवम् परिवहन आयुक्त उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम चल रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियमों की दी गयीं जानकारी।
टनकपुर (चम्पावत)। निदेशक यातायात एवम् परिवहन आयुक्त उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम चल रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी टनकपुर के निर्देशन में यातायात उ०नि० ज्योति प्रकाश द्वारा एम०डी०एम० ऐजुकेशनल ऐकडमी टनकपुर में स्कूल स्टाफ व बच्चों को जाकर यातायात के नियमों, सड़क चिन्हों, ट्रैफिक सिग्नल की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन नहीं चलानें, ओवर स्पीड में वाहन नहीं चलानें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करनें, सीट बेल्ट का प्रयोग किये जाने, दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद किये जाने की जानकारी दी गयीं।कोतवाली टनकपुर से उ०नि० हिमानी गहतोड़ी एवं अ०उ०नि० कुशल नगर कोटी द्वारा अन्य सभी नियमों, साइबर क्राइम, नशे के प्रति जागरूकता, बच्चों व महिला अपराध के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई।
टीम यातायात में एचसी नवीन चंद, कानि०सुभाष राणा, कानि०योगेश चन्द्र जोशी, टीम कोतवाली टनकपुर /हाईवे पेट्रोल उ०नि०हिमानी गहतोड़ी, अ०उ०नि० श्री कुशल नगर कोटी, संजय कुमार, HC. कैलाश चौसाली, कानि० नौसाद और कानि० गुरजीत सिंह मौजूद रहें।