आपदा की आफत – टनकपुर जौलजीवी रोड पर चरण मंदिर के नजदीक राफ्टिंग प्वाइंट का रास्ता चढ़ा आपदा की भेट।

खबर शेयर करें -

आपदा की आफत – टनकपुर जौलजीवी रोड पर चरण मंदिर के नजदीक राफ्टिंग प्वाइंट का रास्ता चढ़ा आपदा की भेट।

टनकपुर (चम्पावत)। टीजे मार्ग में चरण मंदिर के नजदीक राफ्टिंग प्वाइंट में आपदा का कहर टुटा, जहाँ लगभग 200 मी0 रास्ता बुरी तरह से टूट गया हैं। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा हैं।

आपको बता दे चरण मंदिर के नजदीक राफ्टिंग प्वाइंट बनाया गया हैं। जहाँ से सैलानी राफ्टिंग की शुरुआत करते हैं। लाइफ इज एडवेंचर के संचालक विनय अरोरा उर्फ़ मोनी बाबा ने आपदा में क्षतिग्रस्त मार्ग को जल्द से जल्द बनवाये जाने की प्रशासन से मांग की हैं।

Breaking News

You cannot copy content of this page