जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वन विभाग, राजकीय इंटर कॉलेज, अपार संस्था, जिए पहाड़ सिटीजन समिति, पुलिस प्रशासन, सुलभ इंटरनेशनल सहित तमाम विभागीय और सामाजिक संस्थाओ ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामूहिक व अलग अलग चलाया स्वच्छता अभियान।

खबर शेयर करें -

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वन विभाग, राजकीय इंटर कॉलेज, अपार संस्था, जिए पहाड़ सिटीजन समिति, पुलिस प्रशासन, सुलभ इंटरनेशनल सहित तमाम विभागीय और सामाजिक संस्थाओ ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामूहिक व अलग अलग चलाया स्वच्छता अभियान।

टनकपुर (चम्पावत)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वन विभाग, राजकीय इंटर कॉलेज, अपार संस्था, जिए पहाड़ सिटीजन समिति, पुलिस प्रशासन, सुलभ इंटरनेशनल सहित तमाम विभागीय और सामाजिक संस्थाओ ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामूहिक व अलग अलग स्वच्छता अभियान चलाया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बूम रेंज ठुलीगाड़ क्षेत्र में औषधीय व छायादार 30 पौधों का वृक्षारोपण किया गया जिसमें, वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी गुलज़ार हुसैन, वन विभाग की पूरी टीम, राकेश कठायत थानाध्यक्ष ठुलीगाड़, पुष्कर दत्त भट्ट डिप्टी रेंजर,उत्तराखंड पुलिस विभाग टीम भोपाल सिंह हैड कॉस्टेबल, अशोक कुमार हैड कॉस्टेबल, SSB पंच वाहिनी ठुलीगाड़ टीम, के साथ सहयोग कर संयुक्त रूप से वृक्षारोपण के साथ सफाई अभियान भी किया गया, सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन शाखा देहरादून ने एनजीओ के साथ मिलकर सफाई अभियान में सहयोग किया गया जिसमे पी एल वी किरन जोशी, किरन गहतोडी़, राधिका अधिकारी, ऋतु महर द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

फागपुर स्थित पंचायत भवन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के दिशा निर्देशानुसार साक्षरता एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस अभियान को हर्षोल्लास से मनाया एवं वृक्षारोपण कर लोगों में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए खुद से शुरू करो अभियान चलाया। पर्यावरण दिवस अभियान में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री प्रतिनिधि कैंप कार्यालय के दीपक रजवार, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान फागपुर हर्ष बहादुर चंद, परियोजना निदेशक अपार संस्था के भगवान सिंह बोहरा, सहायक प्रबंधक जितेंद्र चंद उत्तराखंड बहुद्देशीय वित्त एवं विकास निगम टनकपुर ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन पीएलवी बिजेंद्र अग्रवाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनी सिंह ने की। पर्यावरण दिवस अभियान में पीएलवी शमशाद बानो, रीता कनौजिया, प्रियंका पचोली, सोनी जहां , इजहार अली उपस्थित रहे।

 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर ठाकुर श्याम सिंह रावत, जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में नींबू , आंवला, गुड़हल, गुलाब, कटहल और फलदार पौधे अमरुद जामुन को लगाये गए। इस दौरान प्रधानाचार्य मति ऋचा सुतेरी, एनसीसी सीनियर डिवीज़न प्रभारी कैप्टन एलडी तिवारी, जूनियर डिवीज़न प्रभारी F/O एस एस राणा, नंदकिशोर गौतम शशांक मिश्रा रमेश भंडारी, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, गंगा रौतेला, जगदीश चंद, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर इको क्लब मिशन फॉर लाइफ,यू सर्क के निर्देशानुसार पेड़ पौधो कि सुरक्षा कि शपथ भी ली।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जियें पहाड़ सिटीजन समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी के नेतृत्व में कर्मचारी कालौनी वार्ड नंबर 6 के वार्ड वासियों द्वारा आर्यसमाज मंदिर टनकपुर में वृक्षारोपण किया गया। अनिल चौधरी पिंकी ने कहा पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है।वृक्षारोपण कार्यक्रम में के आर जोशी, महेश पनेरू, दयाल सिंह धानिक, नारायण दत्त सुतेड़ी, सुखदेव जोशी, भुवन लाल साह, जगदीश चंद्र सुतेड़ी, नरेन्द्र सिंह नेगी, रघुवर सिंह महर , बिपिन पाण्डेय, चन्दन पाटनी, संदीप जोशी , चन्द्र मोहन मेवाड़ी, डॉ मनु श्रवा आर्य, नितिन भारती, प्रखर चौधरी, गौरव साह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page