जिलाधिकारी मनीष कुमार ने टनकपुर में निर्माणाधीन गौशाला का किया औचक निरीक्षण, निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न करने की दी हिदायत।

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने टनकपुर में निर्माणाधीन गौशाला का किया औचक निरीक्षण, निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न करने की दी हिदायत।

➡️ टनकपुर के नायकगोठ में किया जा रहा है गौशाला का निर्माण.

➡️ 146.86 लाख की लागत से किया जा रहा है गौशाला का निर्माण, गौवंशीय को मिलेगी राहत.

टनकपुर (चम्पावत)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीएम चम्पावत मनीष कुमार रविवार को टनकपुर पहुंचे। यहां पहुंच उन्होंने नायकगोठ में 146.86 लाख की लागत से नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा निर्माणाधीन पंचमुखी गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण स्थल पर पहुँचकर कार्य की गुणवत्ता, निर्माण सामग्री के उपयोग, श्रमिकों की उपस्थिति एवं कार्य की प्रगति स्थिति की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया सामग्री का प्रयोग न किया जाए, तथा समस्त कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएँ।

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद टनकपुर के अधिशासी अधिकारी दीपक चंद्र बुढलाकोटी पालिका के अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोरा, पशु चिकित्सा अधिकारी टनकपुर उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page