जिलाधिकारी मनीष कुमार ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग-09 का निरीक्षण, सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग-09 का निरीक्षण, सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।

चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बाराकोट स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-09 के संतोला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वर्षा के कारण सड़क की वर्तमान स्थिति, उसकी स्थिरता और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के बाद, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने, भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों पर लगातार नजर रखने और किसी भी तरह की सड़क रुकावट की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने पर जोर दिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि संतोला सहित जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर यातायात सुचारु रूप से चल रहा है और जिला प्रशासन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने अधिकारियों से संवेदनशील स्थानों पर चौबीसों घंटे निगरानी रखने और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया ताकि किसी भी संभावित खतरे को प्रभावी ढंग से टाला जा सके।

इस निरीक्षण के दौरान, तहसीलदार जगदीश नेगी, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग बृजमोहन आर्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page