जिलाधिकारी मनीष कुमार ने माथियाबाँझ में लगाई चौपाल, समस्याओं का मौके पर निस्तारण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।
चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बुधवार को चंपावत ब्लॉक के सुदूरवर्ती गाँव माथियाबाँझ का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। चौपाल के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की पेंशन, राशन व अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ की स्थिति की जानकारी ली और उनकी समस्याएँ गंभीरता से सुनीं। ग्रामीणों ने चौपाल में किसान सम्मान निधि की धनराशि का भुगतान न होने, आधार लिंक से संबंधित तकनीकी समस्याएँ, पेयजल आपूर्ति में अनियमितता तथा मोबाइल नेटवर्क की कमजोर कनेक्टिविटी जैसी समस्याएँ रखीं।
जिलाधिकारी ने इन शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही सख्त निर्देश दिए कि समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से राजस्व एवं कृषि विभाग को किसान सम्मान निधि और आधार लिंक की समस्याओं को तत्काल सुलझाने के आदेश दिए, ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके। ग्रामीणों द्वारा माथियाबाँझ से ब्यानधुरा तक सड़क निर्माण की धीमी प्रगति का मुद्दा उठाए जाने पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि वन भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए।
इसी प्रकार, जल निगम को आदेशित किया गया कि क्षेत्र की पेयजल योजना को शीघ्र पूरा कर ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। चौपाल के दौरान नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केदार सिंह बृजवाल, ब्लॉक प्रमुख चंपावत अंचला बोरा, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, ग्राम प्रधान मथियाबाँझ संदीप जोशी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।