जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव, जनसमस्याएँ सुनीं, अधिकारियों को दी त्वरित कार्यवाही के निर्देश।
चम्पावत। दीपों और खुशियों के पर्व दीपावली के अवसर पर जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार शुक्रवार को मौड़ा गाँव पहुँचे। इस दौरान उन्होंने मौड़ा दीपावली महोत्सव में सहभाग किया और स्थानीय नागरिकों के साथ पर्व की खुशियाँ साझा कीं।जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याएँ भी सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को जनता की शिकायतों और मांगों पर शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “त्योहार केवल आनंद का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज में एकता, सहयोग और विकास की भावना को प्रबल करने का अवसर हैं।”
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित माताओं, बहनों एवं ग्रामीणों से आत्मीय संवाद किया। महिलाओं ने जलापूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाओं, सड़कों की मरम्मत जैसी समस्याएँ रखीं। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।इस दौरान कार्मिक, जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता, महिलाएं व अन्य उपस्थित रहे।











